10.4 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Indigo CUTE fee : क्या है फ्लाइट टिकट पर लगने वाली ये क्यूट फीस, इंटरनेट पर यूजर्स ने मचाया हंगामा

न्यूज हंट. बिजनेस डेस्क : Indigo CUTE fee : कैसा हो अगर आपकी क्यूटनेस पर आपको चार्ज देना पड़े। जी हां, आप कितने क्यूट हैं इस पर आपको फ्लाइट पर चार्ज देना पड़े तो? सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अतरंगी मैसेज आते हैं जो कई बार आपको परेशान कर देते हैं और कई बार आप बस मुस्कुरा कर रह जाते हैं। ऐसा ही एक सोशल मीडिया पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसमें यूजर ने दावा किया है कि IndiGo एयरलाइन ने उससे CUTE चार्ज लिया है। देखते ही देखते लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई करना शुरू कर दिया। आखिरकार एयरलाइन को भी इसे लेकर सफाई देनी पड़ गई। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या…

ट्विटर यूजर शांतनु ने एक मजाकिया ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उम्र बढ़ने के साथ वह क्यूट होते जा रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इंडिगो इसके लिए चार्ज लेगी। शांतनु ने इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी डाला जिसमें IndiGo एयरलाइंस ने फ्लाइट टिकट में CUTE चार्ज के नाम से 100 रुपये जोड़े थे। शांतनु का यह ट्वीट वायरल होते ही लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने रिप्लाई किया कि उनसे भी CUTE चार्ज लिया गया जबकि उन्हें कोई भी क्यूट नहीं कहता। एक यूजर ने कहा कि अगर क्यूट फीस से बचना है तो एयरपोर्ट पर फेस मास्क लगाकर जाओ।

इंडिगो ने किया यह रिप्लाई
शांतनु का ट्वीट वायरल होने के बाद कई और यूजर्स पूछना शुरू कर दिया कि यह 'क्यूट फीस' क्या है। हालांकि इंडिगो ने इसपर अधिक स्पष्टता देने के लिए कहा कि CUTE चार्ज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लेती है और इसका आप कैसे दिखते हैं इससे कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है CUTE चार्ज
क्यूट चार्ज का मतलब वास्तविकता में कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) होता है। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) लेता है। AAI चुनिंदा एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर आदि के इस्तेमाल किए लगाती है। यह बिल्कुल सामान्य सा चार्ज है जो हर पैसेंजर्स को देना होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles