IPL Auction 2023 : एक बार फिर आईपीएल नीलामी कई खिलाड़ियों को करोड़पति बनाने के लिए तैयार है। इस साल होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और सैम कर्रन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले कैमरुन ग्रीन पर फ्रेंचाइजियां दिल खोलकर बोली लगा सकती है।
कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन दिग्गजों के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों के लिए ज्यादातर टीमों के बीच लड़ाइ देखने को मिल सकती है। विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, कैमरुन ग्रीन और सैम कर्रन पर सबसे अधिक बोली लग सकती है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक अग्रवाल, जयदेव उनदकट और शिवम मावी पर फ्रेंचाइजियों की नजरें रहेगी।
405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है। 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जिनमें से 87 खिलाड़ियों को टीमों द्वारा खरीदा जा सकता है। इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने में सैम कर्रन और बेन स्टोक्स का अहम रोल रहा था। ये दोनों ही खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
10 करोड़ से अधिक रकम मिलने की उम्मीद
क्रिकेट दिग्गजों की मानें तो सैम कर्रन, बेन स्टोक्स और ग्रीन के लिए दस करोड़ से अधिक तक की बोली लगाई जा सकती है। सैम कर्रन को साल 2019 में पंजाब ने मोटी रकम में खरीदा था। इसके बाद वह चेन्नई का हिस्सा बन गए थे। चोटिल होने के कारण मेगा ऑक्शन में कर्रन नहीं थे, ऐसे में इस बार उन्हें कई टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट मौजूदा समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उन पर भी अच्छी खासी बोली लगाई जा सकती है।