16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Ira Khan Engagement Party : आमिर खान की बेटी की हुई सगाई, लाल रंग के गाउन में लग रहीं ब्यूटीफुल

एंटरटेनमेंट डेस्क : आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है। कुछ महीनों पहले ही आयरा को नूपुर ने प्रपोज किया था। इस प्रपोजल का वीडियो आयरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब दोनों की ऑफिशियल सगाई भी हो गई है। इस सेलिब्रेशन में आमिर खान और उनके पूरे परिवार ने शिरकत की। पूरे खान परिवार की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इनमें आयरा को लाल रंग के खूबसूरत गाउन में देखा जा सकता है, वहीं नूपुर शिखरे ब्लैक कलर का टक्सीडो पहने पैपराजी के लिए पोज करते नजर आए। दोनों के चेहरों पर बड़ी-सी स्माइल थी और ग्लो भी था। इसके अलावा आमिर खान को भी इस मौके पर स्पॉट किया गया। 

लंबी सफेद दाढ़ी में आमिर खान को पहचान पाना काफी मुश्किल था। आयरा के मां-बाप के अलावा भाई जुनैद खान, किरण राव और छोटा भाई आजाद राव खान भी सेरेमनी में पहुंचे थे। आयरा की दादी जीनत हुसैन और कजिन भाई इमरान खान को भी सेरेमनी का हिस्सा बनते देखा गया। आमिर खान की दोनों बहनें निखत और फरहत भी यहां पहुंची थीं। एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी सगाई में शामिल हुईं। सबसे हैरान कर देने वाला था आमिर खान का लुक। सफेद दाढ़ी-बालों के साथ आमिर को देखना फैंस के लिए काफी चौंका रहा था। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles