13.8 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

KBC 14 Junior में कंटेस्टेंट के साथ हुआ कुछ ऐसा जो आज तक नहीं हुआ, बिग-बी को भी लगा झटका!

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान से पैसे कमाते हैं। फिलहाल शो में बच्चे बतौर कंटेस्टेंट आ रहे हैं क्योंकि अभी केबीसी 14 जूनियर (KBC 14 Junior) चल रहा है। अब हाल ही में शो में दिवित भारगव (Divit Bhargav) नाम का बच्चा आया। 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद दिवित 6 लाख 40 हजार के सवाल पर रुक गए क्योंकि उन्हें जवाब नहीं आता था। दिवित ने एक्सपर्ट की मदद ली। सवाल यह था कि किस फील्ड में पति-पत्नी की जोड़ी को साथ में नोबल प्राइज नहीं मिला है? सवाल का जवाब नहीं पता होने की वजह से दिवित आस्क एन एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल करता है। इस एपिसोड में एक्सपर्ट थे श्रीजन पाल सिंह जो दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के एडवाइजर थे और वह साइंटिस्ट और ऑथर भी हैं।
जब श्रीजन से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह श्योर तो नहीं हैं, लेकिन दिवित को उन्होंने ऑप्शन डी चुनने का सुझाव दिया जिसमें लिखा था फिजिक्स। लेकिन सही जवाब ऑप्शन बी था शांति। गलत जवाब होने की वजह से दिवित फिर 3 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही घर वापस जाते हैं। बिग बी यह सब देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें भी झटका लगता है कि एक्सपर्ट का जवाब गलत है। फिर दिवित के जाने के बाद बिग बी कहते हैं कि पहली बार शो में ऐसा हुआ है जब एक्सपर्ट का जवाब गलत हुआ होगा।
बता दें कि केबीसी शो अब इस महीने ऑफएयर होने वाला है। काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब यह शो नहीं आएगा। इसकी जानकारी देते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘केबीसी के दिन अब खत्म होने वाले हैं। यह काफी इमोशनल मोमेंट है। क्रू और कास्ट को काफी मिस किया जाएगा, लेकिन आशा है कि हम सब जल्द ही वापस साथ में आएंगे।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles