न्यूज हंट. फगवाड़ा : मंगलवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में बैचलर आफ डिजाइनिंग प्रथम वर्ष के छात्र इजिन एस दिलीप कुमार की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। छात्र का एक सुसाइड नोट (Suicide Note) पुलिस को मिलने की सूचना हैं। इसमे आत्महत्या करने वाले छात्र ने अपनी मौत के लिए एनआईटी कालीकट के एक प्रोफेसर को जिम्मेदार ठहराया है जिसके खिलाफ पुलिस ने बुधवार देर शाम एफआईआर भी दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
ज़िक्रयोग्य है कि मंगलवार की देर शाम को मूल रूप से केरल निवासी इजिन ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद देर रात तक यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा भी हुआ था। पुलिस दुवारा उस समय कहा जा रहा था कि युवक न परिवारिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया था। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर उसका सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। इसमें छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेवार एनआइटी के एक प्रोफेसर को बताया है।
छात्र की आत्महत्या के मामले में एलपीयू ने अपना पक्ष रखते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालय में एक विद्यार्थी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और छात्र के सुसाइड नोट में एनआईटी कालीकट (केरल) में अपने पिछले संस्थान में व्यक्तिगत समस्याओं के कारण ही यह कदम उठाया है। जहां उसने दो साल तक अध्ययन किया था। गत दिवस जानकारी के भाव में उसके साथी विद्यार्थियों में गलतफहमी हो गई थी, जिस कारण रात में विश्वविद्यालय परिसर में अशांति फैल गई थी। पुलिस और विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को घटना संबंधी सारी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। सभी छात्र अब शांतिपूर्वक कक्षाओं में शामिल होने के साथ-साथ परीक्षा भी दे रहे हैं।