New Social Media Guideline : केंद्र सरकार ने आईटी नियमों के मद्देनजर नए सोशल मीडिया दिशा निर्देश घोषित कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ने नए आईटी नियमों और गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए आईटी नियम ज्यादा आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद, जवाबदेह होंगे और सुरक्षित इंटरनेट के हमारे लक्ष्यों को साकार करने के लिए अगला कदम हैं। नए नियम हमारे हितों को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने में सरकार और इंटरनेट मध्यस्थों के बीच एक नई साझेदारी भी चिह्नित करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंटरनेट को सुरक्षित व विश्वसनीय बनाने के लिए यह एक सामान्य लक्ष्य और साझा मिशन है। नए नियमों के तहत शिकायत निवारण पर फोकस ज्यादा किया गया है। यदि सोशल मीडिया पर कोई फेक कंटेंट या न्यूज जारी की जाती है तो शिकायत मिलने पर 72 घंटों के भीतर हटाना जरूरी होगा।
राजीव चंद्रशेखर ने नए आईटी दिशानिर्देशों पर जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट खुला और भरोसेमंद बना हुआ है। हमारा ध्यान फेक न्यूज, ऑनलाइन सट्टेबाजी पर है जिसके कारण कई इंटरनेट यूजर्स से धोखाधड़ी की शिकायत मिलती है।