नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली की जेल में बंद कुख्यात अपराधी नीरज बवाना तथा दो अन्य गैंगस्टरों कौशल चौधरी और भुप्पी राणा को अपनी हिरासत में लिया है। एनआईए पटियाला हाउस कोर्ट से तीनों को पांच दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच आगे बढ़ाएगी। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि नीरज बवाना और उसके गैंग के लोग प्रभावशाली लोगों को डरा धमकाकर न सिर्फ उगाही कर रहे हैं, बल्कि टारगेट किलिंग भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजंसी ने कोर्ट को बताया कि मुख्य रूप से भारत और विदेशों में बैठे आतंकवादियों, गैंगस्टरों व ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को नष्ट करने के लिए उसने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली-NCR क्षेत्र में 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।