14.4 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

इस ऐप से बिजली बिल भरने पर मिलेंगे पूरे पैसे वापस! जानें क्या है पूरी डील

Paytm Bijli Days : पेटीएम से बिजली बिल देने पर बंपर फायदा होगा। दरअसल Paytm ने Bijlee Days की घोषणा की है। कंपनी Paytm से बिजली बिल पेमेंट करने वाले को 100 परसेंट तक का कैशबैक और एडिशनल रिवॉर्ड्स दे रही है। इसके लिए यूजर को हर महीने 10-15 तारीख के बीच पेमेंट करना होगा।
Paytm कम से कम 50 यूजर्स को 100 परसेंट कैशबैक और 2000 रुपये तक का फायदा दे रही है जो बिजली बिल Paytm ऐप के जरिए बिजली डेज के दौरान करेंगे। इसके अलावा यूजर्स को टॉप शॉपिंग और ट्रैवल ब्रांड से डिस्काउंट वाउचर भी दिया जाएगा। Paytm ऐप से पहली बार बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स को 200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। पहली बार पेटीएम से बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स ‘ELECNEW200’ ऑफर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजर्स को बिल देने के लिए Paytm मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन देता है। यूजर्स बिल को Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं। Paytm पोस्टपेड फीचर भी देता है। इससे यूजर्स पहले पेमेंट कर बाद में उसके लिए पे कर सकते हैं।
कैसे करें बिजली बिल का भुगतान
आपको सबसे पहले Paytm ऐप या वेबपेज ओपन करना होगा। इसके बाद होमपेज पर Recharges and Bill Payments का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें। इन ऑप्शन में से Electricity बिल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को चुने। अपना कस्टमर आइडेंटिटीफिकेशन नंबर डालें। आप CA नंबर अपने बिजली बिल पर देख सकते हैं, फिर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें। Paytm अब आपको बिल अमाउंट दिखाएगा। बिल पे करने के लिए आपको प्रीफर्ड पेमेंट मोड सेलेक्ट करना है और proceed with the payment पर क्लिक करना है।
पेमेंट करने के लिए आप Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट पूरा होने पर आप पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके रख सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles