17.5 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

PF Balance चेक कर रहा था शख्स, हो गया इतने लाख का नुकसान, कहीं आप तो नहीं करते ऐसी गलती

बिजनेस डेस्क : PF बैलेंस चेक करने के कई ढंग हैं। कई बार हम ऑनलाइन सर्च करते हैं, लेकिन इसका तरीका बहुत आसान है। आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर या फिर Umang App की मदद से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करते हुए थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए, वरना नुकसान भी हो सकता है। हाल में ही एक 47 साल के शख्स के साथ ऐसा हुआ है। मुंबई में रहने वाले एक शख्स से साइबर अपराधियों ने 1.23 लाख रुपये की ठगी की है। ये शख्स EPFO का कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन सर्च कर रहा था। आइए जानते हैं इस शख्स ने ऐसी कौन सी गलती की है, जिसकी वजह से अकाउंट्स से पैसे चोरी हो गए।
दरअसल, कई दूसरे यूजर्स की तरह इस शख्स ने भी वही गलती की, ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने की। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शख्स EPFO का हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन सर्च कर रहा था, जब इसके हाथ फ्रॉड्स द्वारा अपलोड किया नंबर लगा। चूंकि पीड़ित को जानकारी नहीं थी कि ये नंबर सही या फिर फ्रॉड करने वालों ने इसे अपलोड किया है। फ्रॉड्स ने पीड़ित को एक रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और अकाउंट से 14 अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 1.23 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक, अंधेरी में रहने वाला पीड़ित शख्स एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 7 नवंबर को पीड़ित अपना PF बैलेंस चेक कर रहा था। उसने EPFO की वेबसाइट अपने फोन पर खोली, लेकिन साइट लोड नहीं हुई। इसके बाद सारी ठगी हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles