PM Modi in Dera Beas: पीएम मोदी पहुंचे डेरा ब्यास, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात, संगत दर्शन भी किए

0
197

PM Modi in Dera Beas: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को अमृतसर जिले में राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्‍यास पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा व सीएस वीके जंजुआ ने जालंधर के आदमपुर सैन्य कैंप के एयरबेस पर उनका स्वागत किया। उन्होंने डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने डेरे का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने डेरा ब्यास में सत्संग हाल , लंगर भवन सहित विभिन्‍न स्‍थानों का भी अवलोकन किया। इस दौरान वह वहां मौजूद डेरा अनुयायियों से भी रूबरू हुए।
इसके बाद पीएम मोदी जनसभा के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। इसके मद्देनजर मोदी शनिवार को हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी पहले सुंदरनगर में और फिर दोपहर के बाद सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 28 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here