PM Security Breach : पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल रिपोर्ट के बाद अब भाजपा ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) और कांग्रेस को निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि फिरोजपुर के एसएसपी वैकल्पिक मार्ग खोजने में दो घंटे का समय होने के बावजूद विफल रहे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को खारिज नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के शासन के दौरान जब पीएम पंजाब पहुंचे तो सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिव उनका स्वागत करने के लिए नहीं पहुंचे थे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस जगह पुल के बीच पीएम का काफिला रुका था, प्रदर्शनकारियों से केवल 100 मीटर और पाकिस्तान से केवल 10 किमी दूर था। कुछ भी हो सकता था। फोन करने पर भी सीएम नहीं मिले। पीएम मोदी वहां 20 मिनट खड़े रहे लेकिन कुछ भी हादसा होने के लिए दो मिनट ही काफी थे। इससे सवाल उठते हैं कि प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट की जानकारी किसने दी? एसएसपी फोन पर बार-बार किससे बात कर रहे थे? वह किससे निर्देश ले रहे थे? ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया था। ये स्वभाविक नहीं सुनियोजित साजिश थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी घटना पर गंभीर टिप्पणी की है। पंजाब पुलिस पीएम की सुरक्षा में नाकाम रही है।