Punjab: राजा वडिंग को धमकी देने वाले पर लुधियाना में FIR, हथियारों को प्रमोट करने का आरोप

0
212

न्यूज हंट. लुधियाना : पंजाब में गन कल्चर (Gun Culture) को खत्म करने के लिए पुलिस सख्त रूख अपना रही है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार यह केस एसीपी डिटेक्टिव सुमित सूद की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वो अपनी टीम के साथ भाई बाला चौक के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि लुधियाना के एक चैनल पर मोगा के गांव महिरो निवासी अमृतपाल सिंह महिरों ने एक इंटरव्यू दिया है।
जिसमें पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग की और से किए गए ट्वीट का विरोध करते हुए उसने कहा कि यह लोग तो 32 बोर और 12 बोर देख कर चिल्लाने लगे हैं। मगर जिन हथियारों को अभी दिखाया नहीं गया है, उन्हें देख लिया तो यह लोग जहर ही खा लेंगे। एसीपी सुमित सूद ने आगे बताया कि अमृतपाल सिंह ने ऐसे इंटरव्यू देकर पंजाब का माहौल खराब किया है।
उसने युवा पीढ़ी को वरगला कर भड़काऊ शब्दाबली का इस्तेमाल करके पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मारने की धमकी देकर सरेआम हथियारों को प्रमोट किया है। आरोपित ने इंटरव्यू में और भी हथियारों का स्टॉक रखने तथा समय आने पर उसे सामने लाने की बात भी कही है। डीसीपी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर बराड़ ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here