श्री मुक्तसर साहिब। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर का फर्जी पीए बनकर किसी को सरकारी अध्यापक लगवाने के लिए 10 लाख रुपये मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया है।
एसएसपी डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्हें कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर के कार्यालय से इसकी शिकायत मिली थी। गांव फकरसर निवासी गुरवीर सिंह पुत्र बिंदर सिंह ने भी शिकायत कर बताया था कि वह बीती 5 सितंबर को कोलियांवाली गया था। जहां पर एक टायर पंक्चर की दुकान पर उसकी गांव निवासी गुरमीत सिंह से मुलाकात हुई। इस दौरान गुरमीत ने उसे बताया कि वह कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर का पीए लगा हुआ है। अगर वह सरकारी अध्यापक लगना चाहता है तो उसे 10 लाख रुपये दे दे। वह उसको नौकरी लगवा देगा। वहां से आकर उसने कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर के कार्यालय में उनके निजी सहायक से बात की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि गुरमीत सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति कैबिनेट मंत्री का पीए नहीं है। गुरवीर सिंह की शिकायत पर गुरमीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया।