SGPC Election 2022 : बग़ावत पर उतरीं बीबी जागीर कौर, शिअद ने पक्ष रखने का दिया एक और मौका

0
201

न्यूज हंट, जालंधर : एसजीपीसी (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर (Bibi Jagir Kaur) ने रविवार को दोपहर बाद 3 बजे जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया है कि वह सिख समुदाय के लाभ के लिए शिरोमणि कमेटी के प्रधान पद पर चुनाव लड़ेंगी। इसी बीच, शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने बीबी जागीर कौर को एक और मौका दिया है। शिअद अनुशासन समिति अध्यक्ष एसएस मलूका ने रविवार को बैठक के बाद बीबी जगीर कौर को सोमवार को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में पार्टी मुख्यालय में अपनी बात रखने के लिए बुलाया है।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें पार्टी से नहीं हटा सकता। अकाली दल किसी की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह एसजीपीसी को को स्वतंत्र देखना चाहती हैं। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिख पंथ की आवाज यह है कि शिरोमणि समिति का धार्मिक दर्जा बहाल किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here