SGPC Election 2022 : हरजिंदर सिंह धामी लगातार दूसरी बार बने शिरोमणि कमेटी के प्रधान, बीबी जगीर कौर को मिली हार

0
218

SGPC New President : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami ) को दोबारा जीत हासिल हुई है, वहीं बीबी जगीर कौर (Bibi Jagir Kaur) इस चुनाव को हार गई हैं। हरजिंदर सिंह धामी को 140 वोट मिले जबकि बीबी जगीर कौर को 42 वोट से संतोष करना पड़ा। एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार (9 अक्टूबर) अमृतसर में हुआ। श्री दरबार साहिब के तेजा सिंह समुंदरी हाल में एसजीपीसी का जनरल इजलास बुलाया गया था।
अमृतसर में आज तेजा सिंह समुंदरी हाल में अरदास व हुकमनामे के बाद शिरोमणी गुरदवारा प्रबंधक कमेटी के सालाना जनरल इजलास की शुरूआत हुई। इजलास के दौरान एसजीपीसी मेंबर अरविंदर सिंह पखोके ने हरजिंदर सिंह धामी का नाम प्रधान के तौर पर पेश किया जिस की ताईद भगवंत सिंह सिआलका ने की। वहीं, दूसरी तरफ जगीर कौर का नाम प्रधान के तौर पर एसजीपीसी मेंबर अमरीक सिंह शाहपुर ने पेश किया जिसकी ताईद मिठु सिंह काहनके ने की। इस के बाद वोटिंग हुई और वोटिंग होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। इस दौरान एसजीपीसी कमेटी के इलावा सीनियर उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्याक्ष, जनरल सैक्रेटरी व 11 अंतरिंग कमेटी के मेंबर का चुनाव भी किया गया।
बीबी जगीर कौर चार बार एसजीपीसी की अध्यक्ष रह चुकी हैं. हालांकि इस बार वह अकाली दल की तरफ से उमीदवार न बनाए जाने को लेकर नाराज थीं और अकाली दल के साथ बगावत पर उतर आई थीं। अकाली दल ने चुनाव से पहले उनके बगावती तेवर देखते हुए पहले उनको काफी मौके दिये पर बाद में पार्टी से निकाल दिया था। वहीं हरजिंदर सिंह धामी लगातार दूसरी बार एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए हैं। पेशे से वकील हरजिंदर सिंह धामी पंजाब के होशियारपुर से संबध रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here