28.6 C
Jalandhar
Saturday, May 17, 2025

Shehnaaz Gill के पिता को दी गई घर में घुसकर मारने की धमकी, केस दर्ज

Punjabi actress Shehnaaz Gill : एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को जान से मार डालने की धमकी दी गई। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। संतोख सिंह ने मीडिया को बताया कि, उन्‍हें एक शख्‍स का फोन आया, जिसने काफी गाली-गलौच की और कहा कि आपको आपके ही घर में घुसकर मार डालूंगा।’

एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को धमकी दी गई
संतोख सिंह ने कहा, ‘फोन करने वाला शख्‍स अपना नाम हैप्पी बता रहा था। उसके खिलाफ मैंने आज एसएसपी अमृतसर ग्रामीण को शिकायत दी है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि धमकी देने वाले के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया जाएगा।’ संतोख सिंह सुख ने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई मुझे इसलिए निशाना बनाना चाहता है क्योंकि मैं एक हिंदू नेता हूं।’ बकौल संतोख सिंह सुख, ”धमकी देने वाले ने यहां तक कहा कि वो उसे गोलियों से नहीं मारेंगे बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।’ बहरहाल, पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने में जुट गई है। खबरों के अनुसार, जहां से फोन आया, अभी तक उस नंबर का पता नहीं चल सका है। हालांकि, शहनाज के पिता ने पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बयान में कहा कि, उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही शहनाज के पिता को सुरक्षा भी दे दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles