न्यूज हंट. अमृतसर : शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गए। भारी सुरक्षा के बीच टकसाली नेता के पार्थिव शरीर को उनके आवास स्थान से श्री दुर्ग्याणा शमशान घाट तक लाया गया। हर व्यक्ति की आंखें नम थी। रास्ते में जगह-जगह सूरी के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए गए। हर तरफ ‘सुधीर सूरी अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे। सुधीर सूरी के पुत्र माणिक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर पंजाब के अलग-अलग हिंदू संगठनों के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पहले पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू नेताओं को नजरबंद किए जाने के खिलाफ पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। परिवार और हिंदू नेताओं के दबाव के बाद पुलिस ने नजरबंद किए हिंदू नेताओं को अंतिम संस्कार में पहुंचने की इजाजत दे दी। श्री दुर्ग्याणा मंदिर शमशान घाट और इसके आस-पास के इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात रहे।
दोपहर करीब 2.15 बजे जैसे ही माणिक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हर तरह सुधीर सूरी अमर रहे के नारे गूंज उठे। इस दौरान शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मुस्तैद। शहर के कई हिस्सों में पुलिस के अलावा कमांडो भी दिखाई दिए। चंडीगढ़ मुख्यालय से भी अधिकारी शहर में मौजूद रहे। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी आने-जाने हर व्यक्ति पर नजर रखे रहे।