9.5 C
Jalandhar
Wednesday, January 15, 2025

Soverign Gold Bond : सोने में निवेश का बड़ा मौका, सरकार इतने रुपये में बेच रही है गोल्ड

Sovereign Gold Bond Scheme : सरकार गोल्ड में निवेश करने का मौका लेकर आई है। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो सोमवार 19 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2022-23 की नई किश्त ओपन होने वाली है। रिजर्व बैंक सोमवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगा। सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ओपन होगी।
RBI ने गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम रखा है। बैंक दो स्टेज में सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करेगा। निवेश के लिए ये योजनाएं दिसंबर और मार्च में खुलेंगी। इस वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी। वहीं, चौथी सीरीज की शुरुआत मार्च 6 से 10 के बीच 2023 में होगी।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए आवेदन 19-23 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। 27 दिसंबर को बॉन्ड पात्र आवेदकों को जारी किए जाएंगे। गोल्ड बॉन्ड का ईश्यू प्राइस 999 प्योरिटी वाले सोने पर बेस्ड होता है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले 50 रुपये की छूट के हकदार होंगे।
सरकार ने गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत की है। रिजर्व बैंक समय समय पर नियम और शर्तों के साथ गोल्ड बॉन्ड जारी करता रहता है. इस गोल्ड बॉन्ड की होती है सरकारी गारंटी होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए कैश, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है। किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है। अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है. सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles