22.2 C
Jalandhar
Thursday, November 14, 2024

T20 World Cup 2022 : भुवनेश्वर कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar T20 WC 2022 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सुपर 12 के आखिरी मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की, इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया और इस ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया। टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का ये 10वां मेडन ओवर था। टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने। भुवनेश्वर कुमार से पहले किसी भी गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 ओवर मेडन नहीं फेंके हैं।
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह 9-9 मेडन ओवर के साथ बराबरी पर थे। जसप्रीत बुमराह ने 60 मैचों में 9 मेडन ओवर फेंके हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 84वें मैच में ये कारनामा अपने नाम किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles