21.2 C
Jalandhar
Tuesday, December 10, 2024

TarnTaran RPG Attack : तरनतारन के थाना सरहाली पर हमला, DGP बोले-पड़ोसी देश की नापाक हरकत

न्यूज हंट. सरहाली : तरनतारन में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने शुक्रवार आधी रात सरहाली थाने के सांझ केंद्र को निशाना बनाते हुए राकेट लॉन्चर से हमला किया। हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। डीजीपी गौरव यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
हमला तरनतारन-बठिंडा नेशनल हाईवे से सरहाली थाने पर 11 बजकर 22 मिनट पर हुआ। थाने में रात के वक्त मुंशी, ड्यूटी अफसर और दो कॉन्स्टेबलों के अलावा कोई नहीं था। पुलिस बूथ (सांझ केंद्र) भी बंद पड़ा था जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। फॉरेंसिक टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं।
शुक्रवार देर रात हुए हमले में बिल्डिंग के शीशे टूट गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं हमला करने वालों की भी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह एक आतंकी हमला ही है।
हमला पाकिस्तान की बुजदिली का नतीजा : डीजीपी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रात करीब 11.22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह हमला पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा हो सकता है। पंजाब पुलिस बीएसएफ के साथ मिलकर बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे ड्रोन को पकड़ती है। पाकिस्तान की तरफ से भेजी जा रही हेरोइन को भी बॉर्डर पर पकड़ा जा रहा है। इसी की बौखलाहट में आकर पाकिस्तान ने रात को बुजदिली भरी हरकत करवाई है। उन्होंने कहा कि इस हमले में पुलिस के खुफिया विभाग के मोहाली स्थित मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) के हमले जैसे ही सुराग मिले है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस मामले में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles