13.8 C
Jalandhar
Saturday, December 21, 2024

Twitter Server Down : भारत में ट्विटर डाउन, डेस्कटॉप और ऐप यूजर्स को आ रही दिक्कत

दुनिया के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर (Twitter) में रविवार को दिक्कत आ गई। भारत में ट्वीटर के डेस्कटॉप (Desktop Users) और ऐप यूजर्स (App Users) को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डेटा उपलब्ध ना होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने कंपनी को रिपोर्ट की है। रविवार शाम 6:45 मिनट से ट्वीटर डाउन (Twitter Down) हुआ। 15 मिनट के भीतर इसको लेकर हजारों लोगों रिपोर्ट की। बता दें कि ट्वीटर डाउन के चलते लोंगों को डेटा डाउनलोड करने से लेकर लॉगिन तक की समस्या आई। हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) प्लेफार्म के मोबाइल वर्जन में ऐसी समस्या नहीं देखी गई।
वहीं रविवार को भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में दिक्कत आई। इससे पहले शनिवार को गूगल की ईमेल सर्विस ‘GMail’ की सेवा भी कुछ देर के प्रभावित हुई थी। इससे पहले इसी साल फरवरी में एक सप्ताह के भीतर दो बार ट्विटर ठप हुआ था। कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles