14 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Voter ID कार्ड को स्मार्टफोन में ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, यहां जानें पूरा तरीका

न्यूज हंट, टेक डेस्क : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने वोटर्स के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र (E-EPIC) को ऑनलाइन डाउनलोड करना आसान बना दिया है। The-EPICh आपके वोटर का एक PDF वर्जन है और समान रूप से मान्य है। e-EPIC, EPIC का PDF वर्जन है। बता दें कि मतदाता अपने कार्ड अपने मोबाइल फोन पर स्टोर कर सकते हैं, उन्हें डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकते हैं या उन्हें प्रिंट कर खुद लेमिनेट कर सकते हैं। आइये इसकी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले https://www.nvsp.in/ पर जाएं और ‘डाउनलोड E-EPIC कार्ड’ पर क्लिक करें। इसके बाद नए यूजर के रूप में लॉगिन/रजिस्टर करें। फिर E-EPIC डाउनलोड’ पर क्लिक करें। इसके बाद एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वेरीफाई करें। इसके बाद डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक करें। अगर आपका मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, तो इन स्टेप्स का पालन करें। KYC पूरा करने के लिए E-KYC पर क्लिक करें।
इसके बाद फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करें। KYC पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें। इसके बाद E-EPIC डाउनलोड करें।
यहां जाने दूसरे तरीके
आप http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं और यहां से अपना EPIC नंबर नोट कर सकते हैं और फिर E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। आप E-EPIC को http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से भी अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले वोटर पोर्टल पर रजिस्टर/लॉगिन करें। इसके बाद मेनू नेविगेशन से Download e-EPIC पर क्लिक करें। फिर EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वेरिफाई करें। फिर डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles