वॉट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप चैट्स के लिए कमाल का फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने से यूजर्स को ग्रुप चैट्स में ‘Mute’ का शॉर्टकट मिल जाएगा। WAbetaInfo की मानें तो कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर ग्रुप में रिसीव होने वाले मेसेजेस के नोटिफिकेशन को तुरंत बंद (turn off) कर सकेंगे। WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर अभी अंडर डेवेलपमेंट है। शुरुआत में कंपनी इसे कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। सबसे पहले यह वॉट्सऐप के डेस्कटॉप बीटा वर्जन में आएगा।
वॉट्सऐप ने हाल में ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए बड़े ग्रुप्स के नोटिफिकेशन्स को ऑटोमैटिकली ऑफ करने वाला फीचर रोलआउट किया था। अब कंपनी डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी ग्रुप चैट नोटिफिकेशन्स को कम करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए अपडेट आएगा, जिसमें ग्रुप चैट को म्यूट करने का शॉर्टकट मिलेगा। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। स्क्रीनशॉट में आप इस अपकमिंग फीचर की झलक देख सकते हैं।
स्क्रीनशॉट में नोटिफिकेशन्स को म्यूट करने के तरीके को समझा जा सकता है। वॉट्सऐप के बीटा अपडेट में ग्रुप चैट्स के हेडर के राइट साइड में बेल आइकन दिखेगा। इसे क्लिक करके यूजर ग्रुप चैट्स के नोटिफिकेशन्स को बंद कर सकते हैं।