फगवाड़ा 16 जनवरी (शिव कौड़ा) श्री राधा कृष्ण सेवा समिति कटैहरा चौक फगवाड़ा द्वारा प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन शहर में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। कौमी सेवक राम लीला त्यौहार कमेटी के सहयोग से 22 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित की जा रही शोभा यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष अरुण खोसला पूर्व मेयर ने कहा कि भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली अयोध्या नगरी में नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश-विदेश के समूह सनातन समाज में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को फगवाड़ा में विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रात: 11 बजे मौनी बाबा मन्दिर पुरानी दाना मंडी से किया जायेगा। जो कि सेंट्रल टाऊन, गुरु हरगोबिंद नगर, गुड़ मंडी रोड, गांधी चौक, बांसावाला बाजार, गौशाला बाजार, सराय रोड बंगा रोड से होते हुए वाया पेपर चौक श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान सारे रास्ते कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रभु राम जी के भजनों का गुणगान जारी रहेगा। भगवान राम के जीवन पर आधारित सुन्दर झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इस शोभायात्रा का जहां पूरे मार्ग के दौरान पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत होगा वहीं श्रद्धालुओं की सेवा में लंगर प्रसाद के स्टाल भी विभिन्न संस्थाओं एवं मार्किट कमेटियों द्वारा लगाये जायेंगे। शोभायात्रा की समाप्ति पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में भी लंगर की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने जहां फगवाड़ा के समूह धार्मिक, समाजिक, राजनीतिक संगठनों, मन्दिर कमेटियों, नगर पार्षदों, गांवों के सरपंचों, पंचों एवं गणमान्यों को इस भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान राम जी का आशीर्वाद लेने का खुला निमंत्रण दिया वहीं बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं और श्री राम भक्तों में शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह है।