फगवाड़ा 10 जनवरी (शिव कौड़ा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आज होशियारपुर पधारने पर भाजपा मण्डल फगवाड़ा के प्रैस सचिव हैप्पी ब्रोकर ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान वार्तालाप में उन्होंने कहा कि फगवाड़ा-होशियारपुर रोड को फोर लेन करने की मांग बहुत लंबे समय से चली आ रही है। अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा फोर लेन सडक़ का काम शुरु करवाना बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह सडक़ फोर लेन होने से हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों चिंतपुर्णी धाम, ज्वाला जी, चामुंडा देवी के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से धर्मशाला, मैकलोडगंज इत्यादि पर्वतीय पर्यटन स्थलों को आने-जाने वाले पर्यटकों को भारी सुविधा मिलेगी। उन्होंने सडक़ का शिलान्यास करवाने में जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश कैंथ की भूमिका की भरपूर सराहना की वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी विशेष तौर पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, भाजपा नेता सुन्दर शाम अरोड़ा, फगवाड़ा के पूर्व मेयर अरुण खोसला, जिला सचिव नितिन चड्ढा, पियूष मनचंदा एवं हरप्रीत सिंह सोनू इत्यादि उपस्थित थे।