-कांग्रेस का भारी बहुमत से सत्ता में आना व कुमारी सैलजा का मुख्यमंत्री बनना तय-
हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं को सरकार का पश्चाताप बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन दिनों जनता को राहत देने का ढिंढोरा पीटकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे वास्तव में राहत नहीं बल्कि भाजपा सरकार का पश्चाताप है।मनोज राठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 10 में से पांच सीटों पर हार तथा अन्य स्थानों पर भी बड़ी मुश्किल से जीतने वाली भाजपा ने इन दिनों अपने सारे कदम बैकफुट पर लेने शुरू कर रखे हैं। पहले प्रोपर्टी आईडी व फेमिली आईडी को पोर्टल की बजाय मेनुअल करने व समाधान शिविर लगाकर जनता की समस्याएं दूर करने के ऐलान के बाद अब बिजली बिलों में मासिक शुल्क वापिस लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये सारे फैसले वही है जो भाजपा सरकार ने ही मनमानी करते हुए लागू किए थे और साढ़े नौ साल तक जनता का जमकर शोषण व परेशान करने के बाद कदम उलटे उठाने शुरू किए है। ऐसे में सरकार को यह नहीं कहना चाहिए कि हम जनता को राहत दे रहे हैं बल्कि इन जनविरोधी फैसलों के लिए सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब जनविरोधी फैसलों के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरजिम्मेवार है। ऐसे में उन्हें विशेष रूप से माफी मांगनी चाहिए।
मनोज राठी ने कहा कि अब चाहे भाजपा सरकार कितनी भी घोषणाएं करे या जनता को राहत दें, जनता अच्छी तरह से जान चुकी है कि यह सब चुुनावी शिगूफा है। वास्तव में चुनाव से पहले भाजपा का रुख कुछ और होता है और चुनाव के बाद यदि वह सत्ता में आ जाती है तो पूरी तरह से अपनी घोषणाओं के विपरीत चलकर जनविरोधी निर्णय लेने शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि अब जनता ने जान लिया है कि केवल कांग्रेस ही हर वर्ग की हितैषी पार्टी है और कांग्रेस ही जनहित के निर्णय ले सकती है। ऐसे में जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का भारी बहुमत से सत्ता में आना व सांसद कुमारी सैलजा का मुख्यमंत्री बनना तय है।