होशियारपुर (तरसेम दीवाना ) यूथ सिटिजन कौंसिल पंजाब ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय़ ध्वज लहराया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए डा. घई ने कहा कि तिरंगे के लिए हम सब भारतीय तन-मन-धन से पूर्ण समर्पित हैं तथा हम सभी को देश की आजादी ने अपनी शहादत देने वाले शहीदों के प्रति सदैव श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी व तिरंगे के लिए हाजारों देश भक्तों ने शहीदी प्राप्त की थी। आज सारा देश उन शहीदों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर कौंसिसल के जिला अध्यश्र डा. पंकज शर्मा, मोहित संधु, डा. वशिष्ठ कुमार, गौरव वालियां, डा. राजकुमार सैनी, बब्लू करनैल और एमएलए सिंह आदि कार्याकर्ता उपस्थित थे।