थाना सदर पुलिस को लावारिस हालत में मिला बच्चा

0
164

जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर ने बताया कि थाना सदर होशियारपुर को लावारिस हालत में एक बच्चा(लडक़ा) मिला है, जिसकी आयु करीब 12 वर्ष है। उन्होंने बताया कि बच्चे की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चा का रंग गेहूंआ, कद 4 फुट 7 ईंच और चेहरे के दाएं ओर जले होने के निशान है।
डा. हरप्रीत कौर ने बताया कि बच्चा अपने बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे ने गुलाबी रंग की टी शर्ट व सलेटी रंग का पजामा पहना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी थाना सदर होशियारपुर की ओर से रोजनामचा नंबर 26 तिथि 25 फरवरी 2023 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल भलाई कमेटी होशियारपुर की ओर से बच्चे की सुरक्षा व संभाल के लिए संस्था ‘सहयोग हाफ वे’, राजपुरा में दाखिल करवाया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह थाना सदर होशियारपुर या चेयरपर्सन बाल भलाई कमेटी होशियारपुर राम कालोनी कैंप, चंडीगढ़ रोड के फोन नंबर 98765-91722, 01882-236063 पर संपर्क कर सकता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here