30.2 C
Jalandhar
Thursday, March 28, 2024

‘असम में हुआ था प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी का जन्म’, कांग्रेस सांसद के दावे पर यूजर्स ने लगाई लताड़ तो डिलीट कर दिया ट्वीट

कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक (Abdul Khaleque) ने दावा किया कि अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) का जन्म असम में हुआ था। खालिक का यह दावा जांच में झूठा निकला जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई। दरअसल, कांग्रेस MP ने ट्वीट करके फीफा फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेंटीना की टीम को बधाई दी थी, जिसमें उन्होंने मेसी के असम कनेक्शन का जिक्र किया था।
सांसद अब्दुल खालिक ने लियोनल मेसी की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘ह्रदय की गहराइयों से बधाई। आपके असम कनेक्शन को लेकर गर्व है।’ इस पर ट्विटर यूजर्स उनसे पूछने लगे कि आखिर मेसी का असम कनेक्शन क्या है? इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हां, वह असम में पैदा हुए थे।’ खालिक के इस दावे ने कई यूजर्स को हैरान कर दिया। फैक्ट-चेक में यह बात गलत साबित हुई।
फिर क्या था! ट्विटर यूजर्स ने अब्दुल खालिक की जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद कांग्रेस लीडर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि उनका सोशल मीडिया हैंडल चेक करें और अफवाह न फैलाएं। खालिक ने ट्वीट किया, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि अफवाह फैलाने से पहले मेरा ट्विटर हैंडल और ऑफिशियल फेसबुक पेज की टाइमलाइन देखें।’ हालांकि, तब तक कई लोगों उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles