20.7 C
Jalandhar
Thursday, November 14, 2024

मान ने युवा नेता को आम आदमी पार्टी में करवाया शामिल

फगवाड़ा 10 जनवरी (शिव कौड़ा) शहर के वार्ड नंबर 35 मॉडल टाउन इलाके में आम आदमी पार्टी को उस समय काफी मजबूती मिली जब युवा नेता अखिल मदान ने भगवंत मान सरकारी के कामकाज और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर साथियों सहित आप पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी के हलका फगवाड़ा इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान अखिल मदान एवं अन्यों का स्वागत करने के लिए विशेष रूप से माडल टाउन पहुंचे। उन्होंने युवा नेता का साथियों सहित पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के सपने को साकार करने के लिए युवाओं का सहयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने अखिल मदान को वार्ड का प्रधान भी नियुक्त किया और उनसे आप पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान भी किया। अखिल मदान ने विश्वास दिलाया कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आप पार्टी से जोड़ेंगे तथा आगामी चुनाव में आप की जीत सुनिश्चित बनाई जाएगी। इस अवसर पर युवा आप नेता हरनूर सिंह हरजी मान, हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान नरेश शर्मा, राजेश कौलसर, बलबीर ठाकुर, सुखदेव सिंह लाल, परमजीत धर्मकोट, रंजीत पाबला, चमन लाल, सरबजीत,अनिल पांडे, निर्मल सिंह, गुरदीप सिंह तुली,मनप्रीत सिंह के अलावा, प्रितपाल कौर तुली, रघवीर कौर, अमनदीप कौर, राजन गौतम, कुणाल गुलियान, प्रमोद ढींगरा, कमल बग्गा, जगजीत सिंह सोढ़ी, अनूप बत्रा, राजू बत्रा, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह, नैना मदान, शिवानी मदान, शिवानी गुलियानी, नीलम, सुनीता बग्गा, अनीता ढींगरा, सतनाम कौर, सुनीता गौतम, पूनम बत्रा, सारिका बत्रा, प्रीति बत्रा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles