21.7 C
Jalandhar
Wednesday, December 11, 2024

मेरा शहर, मेरा गौरव मुहिम के तहत वार्ड नंबर 28 निवासियों की सुनी मुश्किलें

फगवाड़ा 28 जून (शिव कौड़ा) नगर निगम फगवाड़ा के सहयोग से मेरा शहर मेरा गौरव मुहिम के अन्तर्गत आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में  वार्ड नंबर 28 वासियों की समस्याएं सुनी। मान सहित अन्य गणमान्यों का वार्ड वासी बलबीर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी परवीन ठाकुर की अगवाई में स्वागत किया गया। मोहल्ला वासियों ने विकास से जुड़ी अनेक समस्याओं को प्रमुखता से निगम अधिकारियों के समक्ष रखा जिनका शीघ्र समाधान करवाने का जोगिन्द्र सिंह मान ने भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सी.एम. भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार शहर का चौतरफा विकास करवा रही है। नगर निगम फगवाड़ा के अनेकों प्रोजैक्ट शीघ्र शुरु होने वाले हैं और विकास से संबंधित कई पहले से चल रहे हैं जिन्हें जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर एक्स.ई.एन. शांति सरूप, हरमेश पाठक, कनवर, समरजीत गुप्ता, राकेश कुुमार केशी, वरुण बंगड़ चक हकीम, सनी गुप्ता, पकंज कुमार, बीर सिंह, सपना, अमरजीत कौर, अनु देवी, सृष्ठा, माया, जैकी सहित अन्य गणमान्य व कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles