26.6 C
Jalandhar
Friday, September 22, 2023

मोहाली में RPG अटैक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, Salman को मारने का बनाया था प्लान

Mohali RPG Attack News : मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले के मास्टरमाइंड एक नाबालिग को पकड़ा गया है जो कि फैजाबाद का रहने वाला है। स्पेशल सेल के मुताबिक रॉकेट लॉन्चर से फायर करने के मामले में दीपक सूरकपुर और एक नाबालिग की मुख्य भूमिका सामने आई थी जिसमें इस नाबालिग को पकड़ लिया गया है। इस नाबालिग के तार न केवल पाकिस्तान के आतंकी रिन्दा बल्कि कनाडा में बैठे लखवीर सिंह लांडा, लॉरेंस विश्नोई, जग्गू भगवनपुरिया से भी जुड़े हैं। सलमान खान को मारने का टास्क भी लॉरेंस बिश्नोई ने इस नाबालिग और इसके बाकी साथियों को दिया था। इन सभी ने कई सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया है। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक 4 अगस्त 2021 को अमृतसर में राणा कंडोवालिया, जो लॉरेंस के विरोधी गैंग का मुख्य शूटर्स था, उसकी हत्या को इन्होंने मिलकर अंजाम दिया। इसमें नाबालिग के साथ दो और लोग भी शामिल थे। फिर 5 अप्रैल 2022 को संजय वियानी बिल्डर की हत्या को इन्होंने अंजाम दिया, इस हत्याकांड को पाकिस्तान में बैठे रिन्दा ने प्लान किया था और इसके लिए बाकायदा फंडिंग भी की थी। रिन्दा ने 9 लाख रुपए भेजे थे जिनमें से शूटर्स को 4-4 लाख रुपये दिए गए थे। इसके बाद 9 मई 2022 को पंजाब पुलिस के मोहाली हेडक्वार्टर पर RPG अटैक में रिन्दा और लखविंदर लांडा शामिल थे जिसके लिए भी मोटा पैसा शूटर्स को दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles