22.2 C
Jalandhar
Thursday, November 14, 2024

लायन गुरदीप सिंह कंग की अगवाई में आयोजित हुआ 72वां मासिक राशन वितरण समागम

फगवाड़ा 28 जनवरी (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मानवतावादी) लायन गुरदीप सिंह कंग की अगवाई में 72वां मासिक राशन वितरण समागम शिव शक्ति माता मंदिर जोशियां मोहल्ला फगवाड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवक सेवक एस.पी. बसरा शामिल हुए जबकि विशेष अतिथियों के रूप में समाज सेवक जतिन्द्र बोबी, अध्यापक नेता वरिन्द्र सिंह कंबोज, महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली व गुरदीप सिंह तुली इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान 20 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण करते हुए एस.पी. बसरा ने गुरदीप सिंह कंग एवं उनकी टीम के प्रयास को सराहना बताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना सभी का नैतिक कत्र्वय है। गुरदीप सिंह कंग निजी तौर पर और विभिन्न समाज सेवी संगठनाओं के साथ जुड़ कर लगातार समाज सेवा में सरगर्म हैं। उन्होंने अपनी तरफ से भी हर तरह का सहयोग करने की बात कही। समागम में मौजूद रहे अध्यापक नेता वरिन्द्र्र सिंह कंबोज, समाज सेवक रमन नेहरा एवं पंजाब प्रदेश धार्मिक कमेटी के प्रधान मनीष कनौजिया ने कहा कि सभी समर्थ लोगों को अपनी नेक कमाई में से हर महीने कुछ पैसे निकाल कर जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करनी चाहिये। यह काम निजी तौर पर भी किया जा सकता है अथवा समाज सेवी संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले पुन्य कार्यों में योगदान डालकर सहयोग किया जा सकता है। सोसायटी के प्रधान गुरदीप सिंह कंग ने सहयोग के लिये गणमान्यों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि एस.पी. बसरा सहित गणमान्यों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन लायन सुशील शर्मा द्वारा बाखूबी किया गया। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के सरपरस्त धर्मपाल निश्चल, मनीष कनौजिया, शिव शक्ति माता मंदिर कमेटी की प्रधान चंचल सेठ, कोषाध्यक्ष किट्टी बसरा, लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के सचिव लायन संजीव लांबा, पी.आर.ओ. सुमित भंडारी, विपन खुराना, विजय अरोड़ा, लायन सुरिन्द्र सिंह भमरा, लायन दिनेश खरबंदा,लायन विपन कुमार, लायन विपन सिंह ठाकुर, पवन चावला, संजीव सूरी, अजय कुमार, शशि कालिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles