फगवाड़ा 22 अप्रैल (शिव कौड़ा) सर्व नौजवान सभा (रजि.) द्वारा सोसवा पंजाब के सहयोग से स्कीम नंबर 3 होशियारपुर रोड फगवाड़ा में चलाए जा रहे वोकेशनल सेंटर की छात्राओं को श्री आनंदपुर साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई गई। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक यात्रा को आज प्रात: उनकी धर्मपत्नी एवं समाज सेविका श्रीमति अनीता कैंथ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा से मन शुद्ध होता है और आत्मिक शांति मिलती है। अच्छी बात यह है कि यात्रियों को गुरु धामों के साथ-साथ विरासत ए खालसा के दर्शन कर पंजाब की समृद्ध विरासत से जुडऩे का भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से सर्व नौजवान सभा से जुड़ा हुआ है। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में सभा अनेकों समाज सेवी कार्य किये जा रहे हैं जिनसे अन्य संस्थाओं को भी मार्गदर्शन मिलता है। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के अनुसार इस यात्रा के दौरान सेंटर के स्टाफ एवं छात्राओं को श्री आनंदपुर साहिब, विरासत-ए-खालसा, किला आनंदगढ़, बाबा बुढऩ शाह, बाबा गुरदित्ता जी, कीरतपुर साहिब, गुरुद्वारा भ_ा साहिब और गुरुद्वारा परिवार विछोड़ा के दर्शन करवाये जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश द्वारा मिले अपार सहयोग और श्रीमती अनीता कैंथ की ओर से यात्रा के दौरान खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राय, कोषाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह, नरिंद्र सिंह सैनी, साहिबजीत साबी, मनदीप बस्सी, अनूप दुग्गल, राकेश कोछड़, सुरिंद्र बद्धन, डा. नरेश बिट्टू के अलावा शरणजीत बस्सी, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम नीतू गुडिंग, पूजा, खुशप्रीत, यासमीन, पूनम शर्मा, आंचल, मनदीप, मनप्रीत, मोनिका, सुमन, रानी, प्रभजोत, अमन, प्रियंका, गुरप्रीत, अंजलि, दीपिका चावला, भुवनेश, नीलम, परमजीत, नवजोत, नीलू, निशा, रुचिका, अनीशा, मनीषा, राजविंद्र, राजवीर, जसप्रीत, सलोनी, रवीना, सुधा, निधि, काजल, माला, कशिश, कार्तिका, गुरलीन, ईशा आदि मौजूद रहीं।