होशियारपुर 28 सितंबर (न्यूज़ हंट)- स. भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई अखंड भारत के लिए लड़ी थी। उन्होने कभी भी अधूरी आजादी की मांग नहीं रखी, बल्कि संपूर्ण स्वराज का नारा बुलंद किया था। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज स. भगत सिंह के जन्म दिवस पर स्थानीय श्री गुरू तेग बहादुर पार्क में पगड़ी संभाल कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर कहे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी से ले कर श्री गुरू गोबिंद सिंह जी दवारा मुगलों से भारत एवं भारतीयों को बचाने की लडाई लड़ी गई, उस में हमेशां पगड़ी अखंड भारत की साक्षी रही है।
नीति तलवाड़ ने कहा कि आज फिर कुछ ताकतें स. भगत सिंह के अखंड भारत को खंडित करने में लगी हैं, पर एक सच्चा सरदार कभी भी उन ताकतों को कामयाब नहीं होने देगा। उन्होने कहा कि स. भगत सिंह के चाचा स. अजीत सिंह ने उस समय पगड़ी संभाल का जो नारा दिया था, उस नारे को पुन: बुलंद कर देश को खंडित करने में लगी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब दें।
इस मौके पर तलवाड़ दंपत्ति दवारा पगड़ी संभाल मुहिम के तहत अखंड भारत के लिए काम करने की शपथ लेने वाले लोगों को पगड़ी दे कर सम्मानित किया गया व पौधा रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, रंजीव तलवाड़, कुलविंदर सिंह जंडा, दर्शन सिंह, भाई जसविंदर सिंह खालसा, स. रघुबीर सिंह बेदी, गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह आहलूवालिया, इन्द्रजीत सिंह, रंजीत सिंह, मनमोहन सिंह, चरनप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह, बलजीत सिंह, जसविंदर सिंह सहोता, मंजीत सिंह, गुरमिंदर कौर लाडी, ऊषा किरण सूद, अंजना कुमारी, मुस्कान पराशर, मंगत राम मंगी, राज कुमार लाडी आदि भी उपस्थित थे।