37.6 C
Jalandhar
Thursday, March 28, 2024

कबड्डी खिलाड़ी संदीप की ह्त्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और गवाहों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग

चंडीगढ़ 17 मार्च : इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर संदीप सिंह उर्फ़ नांगल अम्बियां की सरेआम जालंधर के मल्लिया गांव में कबड्डी मेले के दौरान कुछ लोगो ने गोलिया मार कर ह्त्या कर दी थी | ह्त्या के मामले में आरोपी बनाये गए लोगो को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं है जिसपर संदीप की विधवा रुपिंदर कौर संधू ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं | यूके से न्याय की गुहार लगाने आई रुपिंदर कौर ने चंडीगढ़ में बुलाये पत्रकार सम्मलेन में बताया कि ह्त्या के साजिशकर्ता सरेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही | उन्होंने बताया कि वह इससे पहले कई बार पंजाब के पुलिस प्रमुख को मेल की मार्फ़त न्याय की गुहार लगा चुकी है यहाँ तक कि आरोपियों के ठिकाने भी बताये और लोकेशन भी इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई |

रुपिंदर कौर ने संदीप की ह्त्या के गवाहों की जान को भी ख़तरा बताया और पुलिस प्रमुख से मांग की है की सभी गवाहों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए जिन्हे लगातार धमकिया मिल रही है | संदीप की कबड्डी टीम के कप्तान और लीग कबड्डी फेडरेशन के सदस्य सुलतान सिंह ने फेसबुक पर कबड्डी लवर्स को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन में रही धांदलियो और कबड्डी की आड़ में चल रहे गोरख धंधे का  खुलासा कर कबड्डी को साफ़ सुथरा बनाने में सहयोग माँगा था जिसके बाद उनके पति की ह्त्या के आरोपियों ने सुलतान को भी फेसबुक पर धमकिया दी थी और स्वीकार किया था कि संदीप को उन्होंने ही मौत के घाट  उतारा है और अगर किस ने भविष्य में उनके काम में या फेडरेशन में दखलंदाज़ी की तो उसका भी वही हश्र होगा जो संदीप का हुआ था | उक्त फेसबुक का स्क्रीनशॉट भी रुपिंदर कौर ने पुलिए प्रमुख को शिकायत के साथ भेजा था बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ |

रुपिंदर कौर ने कहा कि उनके पति को मौत के घाट उतारने वाले बहुत पावरफुल है जिनके पास पैसे की भी कमी नहीं है जोकि सुपारी किलर बुला कर किसी को भी ठिकाने लगा सकते हैं \ रुपिंदर कौर ने मांग की है कि  किसी आला पुलिस अफसर की निगरानी में एसआईटी गठित कर मामले की निष्पक्ष इन्वेस्टिगेशन कराई जाए |  

रुपिंदर कौर ने हत्या के गवाह हाकम सिंह,प्रीतम सिंह ,इन्दर पाल सिंह और सोहन सिंह को तुरंत सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए एफआईआर में शामिल किये गए सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है | एफआईआर में  सुरजन सिंह चट्ठा ,सनोवर ढिल्लों ,सरबजीत सिंह ,सुखविंदर सिंह व अन्य को नामजद किया गया था  |  

रुपिंदर कौर के साथ उनके वकील भी शामिल थे जिन्होंने कहा कि संदीप सिंह की हत्या के आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए वह संदीप के परिवार के साथ हैं और न्याय के लिए वह हर संभव  कानूनी कदम उठाएंगे |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles