Punjab Coronavirus Update : न्यूज हंट. चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद पंजाब सरकार (Punjab Govt) भी सतर्क हो गई है। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सिविल सर्जनों को आदेश जारी किया है। अब पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में कोविड का पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक ने इस बाबत सभी अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी सिविल सर्जनों को इस संबंधी पत्र जारी किया गया है। बुधवार को स्वास्थ्य निदेशक ने जारी पत्र में कहा गया है कि जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के नए वैरिएंट सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट किया है। लिहाजा अब हर पॉजिटिव कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी।
सभी सिविल सर्जनों समेत वीआरडीएल जीएमसी अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट के अलावा पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इन्क्यूबेटर मोहाली, वायरल टेस्टिंग लैब लुधियाना, श्री गुरुनानक देव अस्पताल अमृतसर, राजिंदरा अस्पताल पटियाला, जीजीएसएमसीएच फरीदकोट और लुधियाना व जालंधर को इस बाबत आदेश जारी किया गया है। हालांकि पंजाब में मौजूदा दौर में कोविड के महज आठ सक्रिय मामले हैं। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2,849 सैंपल की जांच करवाई। इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है।