21.1 C
Jalandhar
Saturday, April 20, 2024

गांव बसियाला में बंद पडे मानव रहित रेलवे फाटक की समस्या के समाधान हेतु खन्ना मिले केंद्रीय रेल मंत्री से

होशियारपुर 22 मार्च (न्यूज़ हंट)- गढ़शंकर के गांव बसियाला में बहुत देर से बंद पडे मानव रहित रेलवे फाटक जिस पर किसी मुलाजिम की तैनाती न होने के कारण इसे पक्के तौर पर बंद कर दिया गया है जिसके चलते गांववासी तथा अन्य राहगीर परेशान हैं। गत दिनों गांव वासियों तथा आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने यहां धरना दिया हुआ था जिन की समस्याएं सुनने के लिए भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना धरना स्थल पर पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई थी तथा श्री खन्ना ने जल्द केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर निवासियों की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन दिलाया था।

गांव बसियाला के निवासियों को दिए गए आश्वासन के तहत श्री खन्ना केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मिले तथा खन्ना ने उन्हें सारी स्थिति बताते हुए कहा कि गांव बसियाला में बने रेलवे फाटक पर बहुत देर से किसी मुलाजिम की तैनाती न होने के चलते इसे पक्के तौर पर बंद कर दिया गया है जिसके चलते फाटक से गुजरने वाले लोगों किसी और रास्ते से होकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है या फिर यहां के निवासी बिना किसी सुरक्षा की रेलवे लाईन पार करने को मजबूर हैं। जिसके चलते भारी जानी माली नुकसान का खतरा सदा बना रहता है। खन्ना ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वे जल्द बंद पड़े रेलवे फाटक पर किसी मुलाजिम की तैनाती करवा कर इस फाटक को खोलें ताकि लोगों के समय और पैसे की बचत हो सके। रेल मंत्री को बताया कि गांव वासियों ने आग्रह किया है कि यदि सरकार किसी कारण वश इस रेलवे फाटक पर मुलाजिम की नियुक्ति नहीं भी कर सकती तो गांव बसियाला की पंचायत रेलवे फाटक पर एक मुलाजिम की नियुक्ति अपने खर्चे पर करने के लिए तैयार है जिसके लिए उन्हें आज्ञा दी जा सकती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खन्ना द्वारा बताई गई स्थिति पर गौर करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे जल्दी समस्या का समाधान निकालने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles