नई दिल्ली. चीन में कोविड (Covid in China) के बेकाबू होने से अन्य देशों में भी खतरा बढ़ गया है और भारत में भी इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एक मीटिंग बुलाकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार दावा कर रही है कि देश हर स्थिति से निपटने को तैयार है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यहां बता दें कोरोना का बुरा असर भारत समेत दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं (Economy) झेल चुकी हैं, ऐसे एक और झटका झेलना नुकसानदायक होगा। आइए जानते हैं देश में क्या तैयारियां हो रही हैं…
चीन समेत तमाम देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 36 लाख मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 10 हजार लोगों की मौत हुई है। चीन समेत अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में संक्रमण में तेज उछाल आया है, वहीं अमेरिका, जर्मनी और ताइवान जैसे देशों में नए मामले बढ़ रहे हैं।
अन्य देशों की तुलना में चीन में कोरोना से हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। चीन के चोंगकिंग शहर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, उन्हें देखकर दहशत बढ़ रही है। इनमें देखा जा सकता है कि अस्पतालों में मरीजों के चेकअप के दौरान एक डॉक्टर किस तरह अचानक थककर सो जाता है। चीन से सामने आ रही इसी तरह की तस्वीरें और वीडियो परेशान कर देने वाले हैं। इससे चीन की इकोनॉमी के लिए भी बड़ा खतरा पैदा हो गया है।