37.6 C
Jalandhar
Thursday, March 28, 2024

दिमाग है या कम्प्यूटर…. इंश्योरेंस के पैसे चाहिए थे, इसलिए नाबालिग ने कोरियर पॉर्सल में बम लगा दिया!

न्यूज हंट. मुंबई : मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक 17 वर्षीय नाबालिग ने इंश्योरेंस के पैसे लेने के लिए कोरियर पॉर्सल में बम लगा दिया। नाबालिग का तर्क था कि कोरियर के सामान को नुकसान पहुंचेगा और फिर उसे मुआवजा दे दिया जाएगा। लेकिन पुलिस ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है। दरअसल हुआ यूं कि नाबालिग ने जो पार्सल मंगवाया था, जोगेश्वरी के कोरियर ऑफिस में उसमें छोटा सा धमाका हुआ और आग लग गई। उस वजह से पार्सल में पड़े सामान को नुकसान पहुंचा. कोरियर कंपनी ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और उन्हें दाल में कुछ काला लगा। ऐसे में तुरंत सेंडर की सारी जानकारी मांगी गई और 17 वर्षीय नाबालिग से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया।
पहले तो नाबालिग पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था, लेकिन जब लगातार सवाल दागे गए, वो टूट गया और उसने पूरी साजिश से खुद ही पर्दा उठा दिया। पुलिस भी युवक के खुलासे से हैरान रह गई। बताया गया कि युवक ने एक विज्ञापन देखा था जिसमें साफ लिखा था कि अगर आपका पार्सल इंश्योर्ड है और उसको कुछ भी नुकसान पहुंच जाता है, ऐसी स्थिति में आपको पूरा मुआवजा मिलेगा। इसके साथ-साथ जितना नुकसान हुआ है, उससे 110 प्रतिशत अधिक वापस किया जाएगा।
अब इस विज्ञापन को देखने के बाद ही युवक के मन में लालच आ गया और उसने एक साजिश तैयार की। साजिश थी कोरियर में बम लगाने की, महंगी कंपनी से इंश्योरेंस लेने की और फिर नाटक कर पैसे वसूलने की। नाबालिग के मुताबिक सबसे पहले उसने एक पार्सल मंगवाया, उसमें मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड और कुछ प्रोसेसर रखवा दिए। कुल कीमत थी 9.81 लाख रुपये। अब इसके बाद युवक ने एक बड़ी कंपनी से अपने पार्सल के लिए इंश्योरेंस लिया।
इसके बाद यूट्यूब का सहारा लेते हुए नाबालिग ने टाइमर सर्किट बनाना सीखा। उसी सर्किट की वजह से दूर बैठे युवक ने अपने फोन से ही पार्सल में ब्लास्ट करवा दिया। बकायदा दिवाली वाले पटाखों, बैट्री का इस्तेमाल कर एक विस्फोटक तैयार कर दिया गया। फिर ब्लू डार्ट नाम की कोरियर कंपनी को उस पार्सल को दिल्ली पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन जैसे ही पार्सल जोगेश्वरी के पास पहुंचा, युवक ने फोन के जरिए उसमें विस्फोट करवा दिया। अभी के लिए इस नाबालिग को 27 जुलाई तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles