जालंधर, 7 जुलाई 2021 ( न्यूज़ हंट ) :
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा – निर्देशों पर आज अपाहिज आश्रम के नज़दीक एच.एम.वी कालेज में एक विशेष टीकाकरण कैंप लगाया ,जहाँ आश्रम में रहने वाले और आस-पास के लोगों का टीकाकरण किया गया।
कैंप के दौरे दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अटूट अंग हैं और इस स्वास्थ्य संकट दौरान प्रशासन उनकी सेवा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर कोविड -19 वैक्सीन का टीका लगवा रहे योग्य लाभपातरियों से बातचीत भी की।
इस दौरान आश्रम की तरफ से एक विशेष मैडीकल चैकअप कैंप भी लगाया गया, जहाँ डा. विजय महाजन सी.एम.डी. टैगोर अस्पताल, आँखों के माहिर डा. जगदीप सिंह की तरफ से लोगों का मैडीकल चैकअप किया गया। माहिर डाक्टरों की तरफ से मरीज़ों को निःशुल्क दवाई देने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों की भी जाँच की गई।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने अपाहिज आश्रम के माध्यम के द्वारा समाज के इस जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने के लिए आश्रम की तरफ से किये जा रहे प्रयत्नों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए मैनेजमेंट समिति के चेयरमैन तरसेम कपूर की तरफ से किये जा रहे यत्न दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने प्रबंधकों को प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता देने का विश्वास दिया।