30 C
Jalandhar
Thursday, April 25, 2024

पंजाब की महिलाएं पूरी तरह से सशक्त हैं उन्हें किसी की भीख की आवश्यकता नहीं: डिम्पल अरोड़ा बत्तरा

होशियारपुर 18 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- महिला कांग्रेस की तरफ से वार्ड 36 में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की बेटी डिम्पल अरोड़ा बत्तरा ने विशेष तौर से पहुंचकर महिलाओं से भेंट की और उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके पर कुलविंदर कौर, अनुराधा, पवन देवी, सुमनप्रीत, गुरबख्श कौर, दर्शना देवी, संगीता, सरोज एवं ऊषा देवी आदि ने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए डिम्पल अरोड़ा बत्तरा ने कहा कि जहां विपक्षी राजनीतिक पार्टियां महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैं वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार ने महिला सशक्तिकरण के पथ पर जो कदम उठाए हैं उनसे महिलाओं को बहुत सारे अधिकार मिले हैं और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी को 50 फीसदी किया गया है ताकि वह हर क्षेत्र में अपनी साख जमा सकें। डिम्पल अरोड़ा ने कहा कि हमारे पंजाब की महिलाएं पूरी तरह से सशक्त हैं और उन्हें किसी की भीख की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी राजनीतिक लोग महिलाओं को 1-1 हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं, जोकि पूरी तरह से तर्कसंगत नहीं है। क्योंकि महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षित करना, रोजगार के काबिल बनाना कांग्रेस का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को सरकार ने काफी हद तक पूरा कर लिया है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह इस प्रकार की झांसे में न आएं और अपनी काबलियत एवं शिक्षा शक्ति के बल पर आगे बढ़ें ताकि हमारे बच्चे और समाज दोनों ही तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होसकें। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष दीप भट्टी, प्रीत कलसी, रविंदर कौर ब्लाक समिति सदस्य, जसपिन कौर, परमजीत कौर, युवा अध्यक्ष प्रदीप व कमल आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles