36.5 C
Jalandhar
Friday, April 19, 2024

पहले वीडियो कॉल पर कपड़े उतारते लोग ! फिर करते हैं ब्लैकमेल, स्कैम का नया तरीका Sextortion

New way of Scam : पिछले कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के कई मामले सामने आए हैं। यूजर्स को एक वीडियो कॉल आती है और फिर स्कैम की पूरी कहानी शुरू हो जाती है। एक शख्स ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वो शाम को अपने घर पर कुछ मेहमानों के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच उन्हें वॉट्सऐप पर एक कॉल आती है। शुरुआत में उन्होंने कॉल को इग्नोर किया, लेकिन दो से तीन बार लगातार फोन आने पर उन्हें कॉल जरूरी लगी। अगले ही पल एक दूसरे नंबर से यूजर को कॉल आती है और स्कैमर उससे पैसे की डिमांड करता है। पैसे देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का ये सिलसिला खत्म नहीं होता है। स्कैमर्स वीडियो कॉल पर यूजर की फुटेज का इस्तेमाल करके ऐसा वीडियो बना लेते हैं कि जैसे इस पूरी घटना में पीड़ित शख्स शामिल रहा हो। इस तरह के स्कैम को सेक्सटॉर्शन कहा गया है।
ऐसे मामलों में बहुत कम लोग पुलिस के पास जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये उनकी लगती है तो वे पैसे देकर किसी भी तरह से इस मुसीबत से निकलना चाहते हैं। वहीं बहुत से लोग नंबर ब्लॉक कर देते हैं तो कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तक को डिलीट कर देते हैं।
कैसे बच सकते हैं आप? : अब सवाल है कि आप इस तरह के मामले से कैसे बच सकते हैं। पुलिस की मानें तो स्कैमर्स बहुत स्मार्ट तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और ऐसे मामलों में उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है। स्कैमर्स एक स्टेट में रहते हुए दूसरे राज्य के लोगों को टार्गेट करते हैं। जैसे वे उत्तर भारत में रहते हुए दक्षिण भारत के किसी यूजर को टार्गेट करेंगे। ऐसे में उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है। कॉलिंग के वे अलग-अलग नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं।
बचने का रास्ता : ऐसी कॉल्स से आप नहीं बच सकते हैं लेकिन ऐसे मुसीबत में पड़ने से जरूर बच सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ सावधानी रखनी होगी। किसी भी अननोन नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर जरूरी लगे तो नंबर पर ऑडियो कॉल करके चेक कर लें कि कॉल करने वाले शख्स का मकसद क्या है. इस तरह से आप खुद को मुसीबत से बचा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles