37.2 C
Jalandhar
Friday, March 29, 2024

बड़ी खबर : अब 17 साल की उम्र में बनवा सकेंगे वोटर आईडी, निर्वाचन कमिश्न ने जारी किया निर्देश

नई दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने नई पहल की घोषणा की है। ECI ने कहा कि 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा अब मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अब 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 1 जनवरी की प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और इलेक्शन कमिश्नर अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया है। ECI की ओर से सभी राज्य स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों को इस प्रक्रिया को लागू करने हेतु तकनीकी प्रणाली विकसित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे युवा आसानी से आवेदन दे सकें।

निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस निर्णय पर सहमति जाहिर की। बीते कुछ महीनों में हुए विधानसभा और निकाय चुनावों की लिस्ट में कई नए मतदाताओं का नाम नदारद थे, जिसकी वजह से सैंकड़ों लोग अपना वोट नहीं डाल पाए। इनमें से अधिकतर लोगों की उम्र 18 से 21 के बीच थी।
ECI के इस फैसले के बाद युवा वयस्क होने के लगभग एक साल पहले ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा पाएंगे। इससे चुनावों के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं में कमी देखने को मिल सकती है।

आनलाइन भी दे सकेंगे आधार कार्ड का नंबर
मतदाताओं से आधार कार्ड का नंबर प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल आफिसर (BLO) घर-घर जाएंगे। नए प्रारूप में आ रहे फार्म छह-बी पर वह आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेंगे। नंबर लेने के एक सप्ताह के भीतर मतदाता के नाम के साथ आधार कार्ड के नंबर को लिंक कराना होगा। मतदाता आनलाइन भी आधार कार्ड का नंबर दे सकेंगे। इसके लिए फार्म छह-बी आनलाइन भी उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles