18.9 C
Jalandhar
Saturday, April 20, 2024

सरकारें बताएं शहीदों के सपने साकार करने के लिए क्या किया – राघव चड्ढा

चंडीगढ़ 14 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में खटकड़ कलां पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने शहीदे- ए- आजम भगत सिंह की याद में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पण किए।
शहीदों की शहादत को याद करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली से विधायक,राष्ट्रीय नेता तथा पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि  मैं शहीद भगत सिंह के चरणों को छूकर खटकड़ कलां की पवित्र धरती को नमन करता हूं। मैं उन शहीदों की ज्योत का मार्गदर्शन लेने आया हूं, जिन्होंने आंखों में एक महान हिंदुस्तान का सपना बुनते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
इस मौके पर राघव चड्ढा ने पंजाब समेत देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी सरकारों ने क्या किया है?
उन्होंने कहा कि आज पंजाब का युवा बेरोजगार है। सत्ताधारी नेताओं ने युवाओं को नशे के जाल में फंसा दिया है। पंजाब का जमींदार, पंजाब का किसान, पंजाब का मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर है। गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है।
चड्ढा ने कहा कि एक तरफ राज्य का युवा नौकरी के लिए धरने पर बैठा है तो दूसरी तरफ पंजाब का भविष्य संवारने वाला शिक्षक सडक़ों पर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है।
बेरोजगारी का आलम यह है कि हमारी युवा पीढ़ी काम की तलाश में विदेश जा रही है। जिसके लिए आज हमारा युवा अपनी जमीनेंं व गहने गिरवी रखकर, मां के जेवर बेच कर 20- 20 लाख रुपए लेकर घूम रहा है।
चड्ढा ने कहा कि हमारा खुशहाल पंजाब एक बार फिर समृद्ध बने इसलिए एक और क्रांति की जरूरत है। वह मन में ऐसे पंजाब का सपना लेकर चले हैं जहां कोई बेरोजग़ार  न हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, सभी की बुनियादी जरूरतें पूरी हों, शांति और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि वह आज यहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेने और युवाओं से अपील करने के लिए आए हैं, आओ हम सब मिलकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अवसरवाद की इस गुलामी की बेडिय़ों को तोड़ें और सच्ची आजादी हासिल करें। आओ मिलकर एक क्रांति लाएं और पंजाब को समृद्ध बनाएं।
इस मौके पर विधायक जय सिंह रोढ़ी, गुरमीत सिंह मीत हेयर, अमरजीत सिंह संदोया, शिवकरण चेची, मनोहर लाल गाबा,सतनाम जलालपुर,सतनाम जलवाहा,राज कुमार महल खुर्द, मास्टर राम किशन,ललित मोहन बिल्लू, संतोष कटारिया,बलवीर करनाणा,शिव कौड़ा सहित  अन्य आप नेता मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles