होशियारपुर के नए ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स का उद्घाटन 17 मार्च को चीफ जस्टिस करेंगे

0
83

होशियारपुर के नव निर्मित आलीशान बहुमंजिला ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स का उद्घाटन 17 मार्च को माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रविशंकर झा द्वारा किया जाएगा।  इस मौके पर उनके साथ सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज जस्टिस अरुण पल्ली भी मौजूद रहेंगे। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर दिलबाग सिंह जौहल ने आज नए ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स इस समागम की तैयारियों का जायजा लेने के मौके पर कही। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, विभिन्न जज, सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, एस.पी मनजीत कौर सहित अन्य न्यायिक व सिविल अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जौहल ने इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि 14 एकड़ 10 मरला क्षेत्र में बने 6 लिफ्ट वाले इस पांच मंजिला कोर्ट परिसर में 17 कोर्ट रूम, एक बच्चों का कोर्ट रूम और एक एडीआर सेंटर होगा। उन्होंने कहा कि बेसमेंट, पार्किंग के अलावा 1,65,000 वर्ग फुट क्षेत्र में ओपन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां सीसीटीवी कैमरे, डाटा नेटवर्किंग और कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि यहां न्याय मांगने आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।  उन्होंने कहा कि परिसर में वकीलों के लिए आरामदायक और अच्छा माहौल मुहैया कराया गया है।  इसी तरह यहां पौधे लगाने के लिए उपयुक्त जगह की भी व्यवस्था की गई है।  उन्होंने कहा कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निरंतर प्रयासों से होशियारपुर के इस आलीशान कोर्ट परिसर का सपना पूरा होने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here