14.2 C
Jalandhar
Tuesday, January 27, 2026

ज़िला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर जालंधर में आईलैटस के पाठ्यक्रम के लिए दाख़िला जारी

जालंधर, 11 नवम्बर (न्यूज़ हंट)- पंजाब सरकार की तरफ से ज़िला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, जालंधर में आईलैस्ट (International English Language Testing System) के कोचिंग सैंटर में दाख़िला जारी है।

इससे सम्बन्धित ज़िला सुरक्षा सेवाओं भलाई अधिकारी, जालंधर कर्नल दलविन्दर सिंह ने जानकारी देते बताया कि दफ़्तर की तरफ से चलाए जा रहे सैंटर में योग्य और अनुभवी विषय माहिर इंस्टरक्कटर की तरफ से शिक्षार्थियों को आईलैटस की कोचिंग दी जायेगी। इस सैंटर में आईलैटस के पाठ्यक्रम के लिए पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाएं और आश्रितों का दाख़िला पहल के आधार पर किया जायेगा और खाली सीटें होने की हालत में यह सिवलीयन शिक्षार्थियों में से भरीं जाएंगी।

उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम बहुत ही कम फ़ीसों पर करवाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाएं और आश्रितों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आईलैटस के पाठ्यक्रम के लिए दाख़िला लेने की अपील की।

ज़िला सुरक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी ने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, शास्त्री मार्केट, जालंधर के टैलिफ़ोन नं:98154 -65556 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles