20.2 C
Jalandhar
Saturday, December 21, 2024

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल ने की हद पार ! प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस के पैरों पर बैठे, फिर किया KISS और…

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) अपनी आने वाली फिल्म डेंजरस (Film Dangerous) का कुछ इस तरह प्रमोशन कर रहे हैं कि हर कोई हैरान रह गया है। फिल्म की एक्ट्रेस के साथ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए राम गोपाल वर्मा की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।
रामू ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसी हरकत की कि सोशल मीडिया पर डायरेक्टर की जमकर किरकिरी हो रही है। राम गोपाल वर्मा वीडियो में डेंजरस फिल्म की एक्ट्रेस नैना गांगुली को फुट मसाज दे रहे हैं। आप सोचेंगे कि इसमें अजीब क्या है तो बता दें, राम एक्ट्रेस को फुट मसाज मूंह से दे रहे हैं। राम एक्ट्रेस के सामने नीचे जमीन पर बैठे हुए हैं। वहीं नैना सामने सोफे पर बैठी हैं।
डायरेक्टर ने इस वीडियो का एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी खुद शेयर किया था। रामू ने फोटो शेयर कर लिखा था कि आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है, फुल वीडियो 30 मिनट में 9:30 पर. इस फोटो में राम एक्ट्रेस के पैर को अपने हाथों में लिए जमीन पर बैठे हैं और साइको लुक में कैमरा की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा को फिल्म का इस तरह से प्रमोशन करने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- मुझे बुरा लगता है जब मैं रामू सर को ऐसे देखता हूं। कभी ये इंडियन सिनेमा के एक टॉप के डायरेक्टर थे। सभी बड़े एक्टर्स इनके साथ काम करना चाहते थे। वहीं एक और यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- रामू ये क्या है। आप ये तो नहीं थे। आपने अपना दर्जा कहां गिरा लिया है। उठ जाओ और कुछ सत्य-कंपनी जैसा क्लासिक बनाओ।
बात करें राम गोपाल वर्मा की फिल्म डेंजरस की तो, ये एक लेसबियन क्राइम स्टोरी है। इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल में हैं। फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी दो लड़कियों पर बेस्ड है, जो एक दूसरे से जुनूनी हद तक प्यार करती हैं, फिल्म में राजपाल यादव भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles