चंडीगढ़, 13 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- पिछले हफ्तों में कोविड-19 संक्रमण में लगातार गिरावट के बाद पिछले सात दिनों के दौरान मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। पिछले सप्ताह की तुलना में 6 से 12 अगस्त के बीच मामलों में 51 प्रतिशत का उछाल देखा गया। पिछले सप्ताह के 298 के मुकाबले 452 मामले सामने आए। पिछले तीन हफ्तों में पहली बार बुधवार को 105 मामले दर्ज करते हुए मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई, साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या तीन दिन पहले 440 से बढ़कर 533 हो गई।