होशियारपुर 26 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- जलियांवाला बाग की दुखद घटना का बदला लाने वाले भारत माता के वीर एवं महान सपूत शहीद ऊधम सिंह का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। ऐसे महान शहीदों की बदौलत ही हम आजादी का सुख भोग रहे हैं। यह विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह के जन्म दिवस पर नगर सुधार ट्रस्ट की मार्किट में स्थापित शहीद के बुत पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए व्यक्त किए। विधायक अरोड़ा ने कहा कि देश की खातिर और अपने देशवासियों कीजान का बदला लेने के लिए जितना संघर्ष ऊधम सिंह जी ने किया वह अपने आप में आज के युवाओं एवं बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है व उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार की शहीदों के प्रति सोच को साकार करते हुए नगर सुधार ट्रस्ट ने समस्त योजनाओं के नाम शहीदों को समर्पित किए हैं ताकि इन महान शहीदों के प्रति आने वाली पीढिय़ों को अवगत करवाया जा सके तथा वे अपना गौरवमयी इतिहास जान सकें। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, राजिंदर परमार, पार्षद अमरीक चौहान व पार्षद अशोक मेहरा, गुरदीप कटोच, यजत मल्होत्रा आदि मौजूद थे।